पन्ना/सतना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोगों के झुलसने की खबर है. पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 6 लोगों की मौत हुई है, इसमें 3 की मौत सलेहा में और 3 की पवई क्षेत्र में हुई है. सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सरकार ने 8 जिलों के कलेक्टर को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
पन्ना जिले में 6 लोगों की मौत
पन्ना जिले के उरेहा, पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमराखुर्द सहित पांच गांवों में बिजली गिरने की घटनाएं हुई है. जिसमे उरेहा में दो महिलाओं की खेत में धान का रोपा लगाते वक्त मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए. वहीं पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमरखुर्द सहित अन्य चार गांवों में भी 4 ग्रामीणों की मौत हो गई. उन गांवों में सात लोगों के घायल होने की सूचना है.