मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिंदा इंसान को कागजों में मारा, पेंशन रुकने पर भटक रहा बुजुर्ग - purena gramp panchayat of panna

पन्ना जिले के जनपद शाह नगर में एक 77 वर्षीय वृद्ध को मृत घोषित कर दिया, जिससे चलते वृद्ध की वृद्धावस्था पेंशन बंद हो गई, अब परेशान बुजुर्ग को अपनी पेंशन बहाली के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

77-year-old man pension stopped as he was declared dead in panna
77 साल के वृद्ध को किया मृत घोषित

By

Published : Jul 12, 2020, 9:05 PM IST

पन्ना। जिले के शाह नगर जनपद के ग्राम पंचायत पुरैना के 77 वर्षीय वृद्ध को कागजों में घोषित कर दिया है, जिसके बाद अब वृद्ध पेंशन पाने के लिए दर-दर भटक रहा है. दरअसल, पन्ना जिले के शाहनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत पुरैना ग्राम का है. जहां एक वृद्ध को जिंदा होते हुए मृत घोषित कर दिया गया है, जिससे उसकी पेंशन नहीं मिल पा रही है.

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग राम कुमार राव की अचानक जनवरी माह से वृद्धावस्था पेंशन बंद हो गई थी, जिससे वह काफी परेशान है और वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए दर-दर भटक रहा है. वृद्ध ने अपनी आपबीती मीडिया को बताते हुए कहा, 'भटकते भटकते जब मैं शाहनगर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि पुरैना पंचायत सचिव मेवालाल प्रजापति द्वारा कागजों में मुझे मृत घोषित कर दिया गया है. साथ ही वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दिया गया है.'

ऐसे में अब बुजुर्ग प्रशासनिक कार्यालयों में जाकर गुहार लगा रहा है कि 'मैं जिंदा हूं' ग्राम पंचायत सचिव मेवालाल द्वारा 24 जनवरी 2020 को वृद्ध रामकुमार राव पिता जंगी राव उम्र 77 वर्ष निवासी पुरैना को बिना किसी जांच-पड़ताल के मृत घोषित कर दिया गया है. अब वृद्ध पेंशन पाने और स्वयं को जिंदा दिखाने के लिए प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है. पिछले 7 माह से कागजों में मुर्दा दिखाया गया बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए अधिकारी कर्मचारी के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details