पन्ना।जिले में एक ही परिवार के 6 सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जिसमें एक वृद्ध की हालत गंभीर होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि भिलसायं गांव में एक ही परिवार के 6 सदस्य जिनमें एक वृद्ध, एक पुरुष, एक महिला और तीन छोटे बच्चे शामिल हैं. सभी ने कुदवा की रोटी और चने की सब्जी खाई थी, खाने के थोड़ी देर बाद से ही सभी को उल्टी-दस्त, बेहोसी और बेचैनी की शिकायत होने लगी.