मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की 4 महिलाओं की मौत, 2 गंभीर - Panna Accident

पन्ना में एक कार एक्सीडेंट में एक ही परिवार की 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

मतृक के शव

By

Published : May 18, 2019, 10:06 AM IST

Updated : May 18, 2019, 10:17 AM IST

पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के ककरहटी इलाके में एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गई. हादसे में कार सवार 4 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.


घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मृतक महिलाएं ककरहटी की प्रसिद्ध मिठाई रसभरी के विक्रेता महेशा गुप्ता के परिवार की थीं. इधर महिलाओं की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक गुप्ता परिवार सतना के नागोद में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था.

पन्ना में रोड एक्सीडेंट


इसी दौरान बीती रात उनकी कार ककरहटी के पास स्थित एक पुलिया से नीचे गिर गई. इससे कार में सवार परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों और मृतकों को कार से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया. बता दें कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : May 18, 2019, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details