पन्ना। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के कृष्णा कल्याणपुर यात्री प्रतिक्षालय में करीब दो माह का मासूम लावारिस हालात में मिला है. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया. जिसमें बच्चे को स्वस्थ पाया गया है.
यात्री प्रतीक्षालय में लावारिस हालत में मिला 2 माह का मासूम, अस्पताल में भर्ती - Child found unclaimed passenger hall
पन्ना जिले में दो माह का मासूम लावारिस हालत में मिला है. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लावारिस हालत में मिला 2 माह का मासूम
बताया जा रहा है कि यात्री प्रतीक्षालय में बच्चे को एक शाल और साड़ी बिछाकर लिटाया गया था. ग्रामीणों ने पहले तो नवजात शिशु के माता-पिता की आसपास तलाश की. काफी देर बाद कुछ पता न चलने पर मामले की जानकारी लक्ष्मीपुर के सरपंच और रोजगार सहायक को दी.
जिसके बाद समाजसेवियों को सूचित कर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. फिलहाल बच्चा एकदम स्वस्थ है. वहीं पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है.
Last Updated : Sep 6, 2020, 1:32 PM IST