मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पवई में एक साथ मिले 13 नए मरीज - पन्ना जिले में कोरोना

पन्ना जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच पवई विकासखंड से एक साथ 13 लोगों की कोरोना पॉजिटिव पाई है. पढ़िए पूरी खबर...

पवई विकासखंड में फिर मिले 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज
पवई विकासखंड में फिर मिले 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Sep 27, 2020, 4:32 PM IST

पन्ना। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार शाम आई रिपोर्ट में पवई विकासखंड के अंतर्गत 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

जानकारी देते हुए डॉक्टर ओम हरी शर्मा ने बताया कि पवई नगर के वार्डों में आठ, एक मरीज ग्राम करही, एक मरीज ग्राम राजपुर में और एक मरीज ग्राम उर्दानी, जबकि एक मरीज ग्राम नादान से सामने आया है.

जिन जगहों से मरीज सामने आए हैं, उन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है और मरीजों के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. साथ ही कुछ मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है, जबकि कुछ को होम आइसोलेटे किया गया है.

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार सावधानी व सतर्क रहने की अपील की जा रही है, लेकिन लापरवाह लोग अपनी लापरवाही पर उतारू हैं, यदि ऐसे ही हाल रहे तो इसका खामियाजा लापरवाह लोगों सहित सभी को उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details