मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना के इस मंदिर में किया जा रहा है सवा सौ करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. मान्यता है, इस महीने भगवान शिव का अनुष्ठान करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस माह भगवान शिव की अलग- अलग विधि- विधानों के साथ पूजा अर्चना की जाती है. ऐसा ही एक अनुष्ठान इन दिनों पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर में किया जा रहा है.

125 million Parthiv Shivalingans are being constructed in pnna

By

Published : Jul 26, 2019, 8:10 PM IST

पन्ना। सावन माह के शुरू होते ही जगह- जगह भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जा रही है. मंदिरों के शहर पन्ना में इन दिनों विशेष तरह का अनुष्ठान किया जा रहा है. पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर में इन दिनों सवा सौ करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण चल रहा है. जहां हर दिन भगवान शिव के अलग-अलग रूपों के शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक किया जाता है. हिन्दू धर्म मे सावन मास बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. मान्यता है कि, इस महीने शिव की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

पन्ना के इस मंदिर में किया जा रहा है सवा सौ करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

पन्ना में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रशिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष लगभग सवा सौ करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाना है. पंडित सत्येंद्र शास्त्री महाराज के सानिध्य में रोजाना सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मंत्र उच्चारण के साथ शिवलिंग का निर्माण किया जाता है. जिसमे हजारों की संख्या में महिलाएं और शिव भक्त पहुंच कर शिवलिंग का निर्माण करते हैं.

दोपहर दो बजे से पांच बजे तक भगवान शिव का अभिषेक और पूजा- अर्चना की जाती है. इसके बाद पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन भी रोज अलग- अलग जगहों पर किया जाता है. यह अनुष्ठान तीन अगस्त तक चलेगा, उसी दिन पूर्णाहुति का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में ही सम्पन होगा और कन्या भोज, प्रसाद वितरण के साथ अनुष्ठान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details