पन्ना। देश में कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है, पन्ना जिले के पडरिया कला में 12 मृत कौए मिले, जिसके बाद उनके सैंपल लेकर पन्ना भेजा गया है. बता दें कि जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत एक पटवारी ने पशु चिकित्सा विभाग को 12 कौए मिले.
मृत अवस्था में मिले 12 कौए, जिला मुख्यालय भेजे गए सैंपल - पशु चिकित्सक
कोरोना जैसी घातक बिमारी के बाद अब देश में बर्ड फ्लू ने दसतक दे दी है, बता दें कि अब तक 8 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है. पन्ना जिले में भी 12 कौए मृत मिले हैं.
सूचना मिलते ही पशु चिकित्सालय से रैपिड रिस्पांस टीम डॉ. जीआर नापित, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी प्रशांत परिहार व आर सी गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मृत कौओं को अपने कब्जे में लिया और उनके सैम्पल लेकर जिला मुख्यालय भेज दिये. हालांकि मृत कौओं को दफना दिया गया है.
इस मामले में जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक ने बताया कि पवई क्षेत्र में यह पहला मामला आया है, जिसे देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जानकारी ली जा रही है.