निवाड़ी। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दर्जनों महिलाएं समूह की पूर्व अध्यक्ष से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने अपर कलेक्टर कुशल सिंह गौतम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ओरछा में महिलाओं के एक समूह गठन किया गया है, जो रामराजा क्लस्टर ओरछा के नाम से है. जिसकी पूर्व अध्यक्ष हेमलता यादव विगत 4 वर्षों से इस पद पर थीं. परियोजना के नियम अनुसार क्लस्टर अध्यक्ष प्रति 2 वर्ष में बदलने का नियम है.
ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Rural Livelihoods Mission
निवाड़ी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की दर्जनों महिलाएं समूह की पूर्व अध्यक्ष से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने अपर कलेक्टर कुशल सिंह गौतम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीण आजीविका मिशन
वर्तमान में क्लस्टर का अध्यक्ष चुनाव कराने के बाद महिलाओं के समूह द्वारा दूसरा अध्यक्ष बना लिया गया है, जबकि पूर्व अध्यक्ष अपने पद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. जिसके कारण समूह की महिलाओं में आपस में घमासान मचा हुआ है. अपर कलेक्टर कुशल सिंह गौतम ने बताया कि ओरछा रामराजा क्लस्टर समूह की महिलाओं के द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.