मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चों के साथ महिला ने कुएं में लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस - घटवाहा गांव

निवाड़ी जिले के एक गांव में एक महिला ने दो बच्चों को लेकर कुएं में छलांग लगा दी, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है,

निवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या
निवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 28, 2020, 9:56 PM IST

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने अपने दो बच्चों सहित कुए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों में दो साल का बेटा और पांच साल की बेटी भी शामिल है.

मृतका 40 वर्षीय अनीता अहिरवार की शादी उरदौरा गांव में हुई थी और कल ही अपने दोनों बच्चों सहित ससुराल से अपने मायके घटवाहा गांव आयी थी, जहां आज अज्ञात कारणों के चलते उसने गांव के एक कुए में अपने दोनों बच्चों सहित छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची ओरछा पुलिस ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, तथा मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही घटना के संबंध में कुछ कहा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details