सब्जी लगाने वाले दुकानदार पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय, ये रखी मांग - सब्जी मंडी
निवाड़ी जिले में सब्जी लगाने वाले दुकानदार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां सब्जी मंडी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कराए जाने की मांग की गई.
निवाड़ी। पिछले कई वर्षों से मुख्य बाजार के अंदर सब्जी मंडी लगती आ रही है, जिसको दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कराए जाने को लेकर सब्जी लगाने वाले दुकानदार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सब्जी बेचने वाली महिलाओं सहित अन्य लोग कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर 'सब्जी मंडी वहीं लगेगी' के नारे लगाने लगे.
बता दें कि, सब्जी लगाने वाले दुकानदार बाजार में जगह-जगह पर बैठ जाते हैं, जिससे लगातार आवाजाही प्रभावित हो रही थी. लिहाजा प्रशासन ने सब्जी मंडी में बने टीनशेड के नीचे इन दुकानदारों के लिए स्थान चिन्हित किया है. साथ ही सप्ताहिक बाजार गुरुवार के दिन स्टेडियम के पास लगाने का निर्णय लिया गया है. इस पर एसडीएम बंदना राजपूत ने सभी को समझाइश भी दी, जिसमें दुकानदारों को अपनी दुकान टीनशेड के नीचे लगाए जाने की बात कही गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो.