निवाड़ी। निवाड़ी जिले के टेहरका में हिंदू सत्यनाथ के आश्रम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. जिसमें सबसे पहले कन्या पूजन के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया. हिन्दू सत्यनाथ योगी आदित्यनाथ को अपना आराध्य मानते हैं. उन्होंने बताया कि उनका मंदिर बनाने का विचार आते ही एक छोटी सी पहल के बाद आज भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया है. मंदिर लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. जिसके लिए किसी से सहयोग नहीं मांगा जाएगा और जो भी अपनी श्रद्धा भाव से देना चाहता हो वो आश्रम में आकर दे सकता है. (yogi adityanath temple bhumi pujan mp) (cm yogi temple bhumi pujan in teharka) (hindu satyanath bhoomi pujan of temple)
MBA पास सत्यनाथ बनवाएंगे योगी का मंदिर: बता दें टेहरका के रहने वाले सत्येन्द्र चतुर्वेदी अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर मेले में जाया करते थे, जहां वे योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हुए. इसके बाद उन्होंने फरवरी 2016 में वैराग्य धारण कर लिया और योगी आदित्यनाथ की तरह जिन्दगी गुजारने का फैसला कर लिया. सत्येन्द्र चतुर्वेदी के वैराग्य धारण करने के बाद उनका नाम हिन्दू सत्यनाथ हो गया. बता दें सत्येंद्र ने भोपाल के एलएनसीटी से एमबीए किया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने तक चप्पल न पहनने का संकल्प लिया था.