निवाड़ी।मध्यप्रदेश की पूर्व CM और BJP की फायर ब्रांड नेता उमा भारती किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का आज 64 वां जन्मदिन है. इस अवसर पर बीजेपी नेता उमा भारती निवाड़ी जिले के धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा पहुंची. रामराजा सरकार के सामने मत्था टेका. वो गिरिवरधारी हनुमान मंदिर भी पहुंची और यहां चल रहे सुंदरकांड में राम नाम का जाप किया. पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म एमपी के टीकमगढ़ जिले के डुंडा नामक स्थान पर 3 मई 1959 को हुआ था. श्री रामलला घर आएंगे मंदिर वहीं बनायेंगे नारा भी उमा भारती ने ही दिया था इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि रामजी में उनकी कितनी आस्था है.
उमा के जन्मदिवस पर बधाईयां देने का सिलसिला शुरू:रामराजा के साथ अपनी आस्था को लेकर ही उन्होने आज अपने जन्मदिन इस बेहद खास नगरी में मनाया. उमा भारती ओरछा पहुंची के बाद सीधे रामराजा सरकार के दर्शन व पूजन अर्चन करने पहुंची. इस दौरान उमा से मिलने वालों का तांता लगा रहा. बीजेपी नेता रामजी और हनुमानजी की भक्ति में लीन दिखाई दीं. रामलराजा सरकार के दर्शन के बाद वो गिरिवरधारी हनुमान मंदिर पर पहुंची और यहां चल रहे सुंदरकांड में राम नाम का जप किया. इसके बाद उमा भारती ने संकटमोचन हनुमानअष्टक का भी पाठ किया. उमा भारती के ओरछा आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई. आम लोगों ने भी मिलकर उन्हे बधाईयां दीं.