कौन बनेगा पृथ्वीपुर का राजा! 2008 में बनी थी सीट, अब तक तीन बार हुआ चुनाव - नितेन्द्र सिंह राठौर
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. ऐसे में देखना यह होगा कि पृथ्वीपुर सीट किसके खाते में जाएगी.
पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव
By
Published : Oct 30, 2021, 7:00 AM IST
निवाड़ी।पूर्व मंत्री और विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से पृथ्वीपुर सीट खाली हुई है. सांत्वना लहर का फायदा उठाने के लिए कांग्रेस ने यहां से बृजेन्द्र सिंह राठौर के बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर को टिकट दिया है. बृजेन्द्र सिंह राठौर का क्षेत्र में अच्छा दबदबा था, इसलिए उनके बेटे को टिकट देने का विरोध भी देखने को नहीं मिला. इस सीट पर बीजेपी ने शिशुपाल सिंह यादव को टिकट दिया है.
दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर ने पांच चुनाव जीते थे और सिर्फ एक ही विधानसभा चुनाव हारे. परिसीमन के बाद से अलग बनी पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर तीन बार चुनाव हुए, जिसमें से दो बार कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह राठौर और एक बार बीजेपी के हिस्से में यह सीट आई थी. बीजेपी ने कांग्रेस के नितेन्द्र सिंह राठौर के मुकाबले बीजेपी ने शिशुपाल यादव पर दांव लगाया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में शिशुपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. शिशुपाल अब बीजेपी से उम्मीदवार हैं.
निवाड़ी विधानसभा सीट का हिस्सा रहे पृथ्वीपुर को 2008 में परिसीमन के बाद अलग कर पृथ्वीपुर विधानसभा बना दी गई थी. 2008 से अब तक यहां तीन बार चुनाव हुए. 2008 में कांग्रेस विजयी रही थी. 2013 में भाजपा से पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक की पत्नी अनीता नायक विजय हुई थी. उसके बाद 2018 में फिर से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह राठौर ने जीत हासिल की थी. अगर जातिगत वोटरों की बात की जाए तो कुशवाहा 30000, यादव 23000, अहिरवार 25000, ब्राह्मण 20000 बाकी अन्य मतदाता इस विधानसभा में प्रत्याशी का भविष्य तय करेंगे.