मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिटहरी के अंडों का मौसम विज्ञान! अंडों की संख्या, जगह, size से किसान लगाते हैं बारिश का अनुमान - निवाड़ी लेटेस्ट न्यूज

बुंदेलखंड के किसान टिटहरी पक्षी के अंडों से अनुमान लगाते हैं कि बारिश कैसी होगी. टिटहरी पक्षी अपने अंडे ऊंचे स्थान पर ही देती है.

titular bird eggs
टिटहरी पक्षी के अंडे

By

Published : Jun 7, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:08 AM IST

निवाड़ी। बुंदेलखंड में ऐसी मान्यता है की टिटहरी पक्षी जितने अंडे देती है उतनी अच्छी बारिश होती है. निवाड़ी जिले के जियार गांव के किसान टिटहरी पक्षी के अंडों से ही अनुमान लगा लेते हैं कि इस साल बरसात कैसी होनी है. यह पक्षी अपने अंडे ऊंचे स्थान पर देता है. इन अंडों का स्वरूप मिट्टी नुमा होता है, जिससे दूर से समझ में न आ सके कि यहां अंडे रखे हुए हैं.

टिटहरी के अंडों से बारिश का अनुमान

बारिश से बेहाल: घरों में घुसा पानी, गुस्साए ग्रामीण प्रशासन पर बरसे

इस पक्षी के अंडे बुंदेलखंड के किसानों में बड़ा ही महत्त्व है. यहां का किसान मौसम विभाग के दिए अनुमान के आधार पर नहीं, बल्कि टिटहरी पक्षी द्वारा दिए गए अंडों के आधार पर ही अनुमान लगाता कि कितने माह और कितनी बरसात होनी है. इस साल टिटहरी ने तीन अंडे दिए हैं, जिनमें दो अंडे आपस मे जुड़े हुए हैं एक अलग है. इससे किसान अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल दो महीने अच्छी बारिश होगी और एक महीने कम बारिश होगी.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details