निवाड़ी।बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली मध्यप्रदेश की नगरी ओरछा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को श्री रामराजा मंदिर में श्री राम राजा लोक का भूमिपूजन किया. ओरछा में श्री राम राजा लोक बनाने की घोषणा सीएम शिवराज ने 4 माह पहले की थी. श्रीराम राजा लोक पर करीब 176 करोड़ खर्च किए जाएंगे. योजना के अनुसार 81 करोड़ रुपये की राशि से मंदिर परिसर में नए निर्माण व सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. भूमिपूजन समारोह में सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे.
भव्य व दिव्य रूप मिलेगा :सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरछा पहुंचे. इसके बाद मंदिर परिसर में बनने वाले श्री रामराजा लोक निर्माण को लेकर हवन-यज्ञ व पूजन में भाग लिया. गौरतलब है कि उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ओरछा में बेहद भव्य और दिव्य श्री रामराजा लोक का निर्माण होगा. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा "श्री राम जी की कृपा से ओरछा में एक नये सूर्य का उदय हो रहा है, उन्हीं की कृपा से अब यहां अद्भुत "रामराजा लोक" बन रहा है. रामराजा के चरणों में बारंबार प्रणाम और उनसे एक ही प्रार्थना है कि प्रदेश में शीघ्र वर्षा हो एवं सबके संकट दूर हो जाएं."