निवाड़ी।साहूकार के कर्ज से परेशान होकर एक सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सफाई कर्मचारी जेल परिसर में लगे पेड़ पर शव लटकता मिला. बताया जा रहा है कि कर्ज को लेकर साहूकार कर्मचारी को प्रताडित कर रहा था. कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने और सीएम हेल्पलाइन में की. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और पीड़ित को थाने से भगा दिया. आखिरकार परेशान होकर कर्मचारी ने जेल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
साहूकार ने जब्त कर ली थी पासबुक और एटीएम
दरअसल निवाड़ी उप जेल में पदस्थ सफाई कर्मचारी विष्णु कुमार ने निवाड़ी कस्बा निवासी साहूकार बिढठुल दुबे से करीब 1 लाख 70 हजार रूपए कर्ज लिया था. जिसके एवज में साहूकार बिढठुल दुबे ने कर्मचारी की पासबुक और एटीएम अपने पास रख लिया. कर्मचारी का वेतन खाते में पहुंचते ही साहूकार पूरा पैसा निकाल लेता था. जिससे कर्मचारी आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान था. घर का खर्चा न चलने के कारण बच्चों और पत्नि को अपने घर ग्वालियर छोड़ दिया. यह बात विष्णु कुमार ने अपने हाथ में लिये सुसाइड नोट में लिखी है.
पुलिस ने पीड़ित को थाने से भगाया