सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में प्रह्लाद के लिए किया जा रहा पूजन
प्रह्लाद को बोरवेल से निकालने के लिए भगवान बनी NDRF-सेना, कर रही रेस्क्यू
20:48 November 05
19:23 November 05
प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी
19:15 November 05
प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी
कलेक्टर आशीष भार्गव ने कहा कि प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है. नियमित रूप से ऑक्सीजन प्रदान किया जा रहा, लेकिन उसके स्वास्थ्य को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. प्रह्लाद किसी तरह की हलचल नहीं कर रहा है. यदि तापमान की जांच करने के लिए थर्मामीटर बोरवेल में डालते हैं तो मिट्टी धसक सकती है, जिससे वह और उसके गहराई में जा सकता है.
18:52 November 05
निवाड़ी में प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी
निवाड़ी में प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी
18:27 November 05
निवाड़ी विधायक अनिल जैन मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा
- प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी
- शाम के लगभग 6 बजे तक 60 फुट गहराई होने में कुछ समय बाकी
- एनडीआरएफ एवं सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा
- निवाड़ी विधायक अनिल जैन मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा
13:09 November 05
प्रह्लाद के रेस्क्यू पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान 'पूरा देश बच्चे के लिए दुआ कर रहा है, बच्चा 49 फीट गहराई पर है. 45 फीट खुदाई कर ली गई है. प्रशासन रात भर से काम कर रहा है और इस काम की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं, बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. थोड़ा समय और लगेगा ईश्वर से प्रार्थना है की प्रह्लाद सकुशल और स्वस्थ बाहर आए.
10:16 November 05
मंदिरों में प्रह्लाद की सकुशल वापसी के लिए पूजा अर्चना की जा रही
प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है
रात में करीब 12:00 बजे लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची
एनडीआरएफ टीम के साथ ही सेना के जवान रेस्क्यू में लगे हुए हैं
आसपास मंदिरों में बच्चे की सकुशल वापसी के लिए पूजा अर्चना की जा रही है
09:19 November 05
बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी
निवाड़ी जिले में कल सुबह एक खुले बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है.
09:18 November 05
बोरवेल में गिरे प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी
बोरवेल में गिरे प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी
07:59 November 05
बोरवेल में गिरे प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी
- मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक प्रह्लाद के रोने की रुक-रुक कर आवाज आ रही है.
- प्रहलाद को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.
07:21 November 05
प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी
- लगभग 60 फीट नीचे फंसे हुए प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी है.
- एडिसनल एसपी का कहना है बच्चें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.
06:37 November 05
सेना और NDRF की टीम मिलकर प्रह्लाद को रेस्क्यू करने में जुटी
प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
सेना और NDRF की टीम प्रह्लाद को रेस्क्यू करने में जुटी
लगभग 20 घंटे से लगातार जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
लखनऊ से NDRF की टीम मौके पर पहुंची
06:35 November 05
प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है
- प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है.
- कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी वाहिनी सिंह भी मौके पर मौजूद हैं.
- रेस्क्यू के लिए सेना की टीम भी मौके पर
- मिलिट्री की तरफ से कर्नल एके गौतम मौके पर मौजूद है.
06:33 November 05
कमलनाथ ने भी किया ट्वीट
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर कहा है कि 'ओरछा के सेतपुरा में बोरवेल में एक मासूम बालक प्रह्लाद के गिरने की जानकारी मिली है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि प्रह्लाद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाय. उम्मीद है कि प्रह्लाद शीघ्र ही सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा. उसकी सकुशल वापसी के लिये हम सभी मिलकर प्रार्थना करें.'
06:31 November 05
सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह ने प्रह्लाद को बचाने के लिए ट्वीट किया है.
'ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है. मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा. ईश्वर बच्चे को दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें.'
06:29 November 05
बोरवेल में गिरे प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी
- प्रह्लाद बुधवार सुबह करीब 9 बजे बोरवेल में गिरा था.
- बोरवेल ढका हुआ था, जैसे ही प्रह्लाद ने उसे खोला वह उसमें गिर गया.
- प्रह्लाद को बचाने के लिए बबीना से आर्मी की टीम रेस्क्यू करने पहुंच गई है.
- बोरवेल के अंदर कैमरा भेजकर प्रह्लाद की स्थिति जानने की कोशिश की जा रही है.
06:07 November 05
LIVE UPDATE: प्रह्लाद को बोरवेल से निकालने के लिए भगवान बनी NDRF-सेना, कर रही रेस्क्यू
निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड में बुधवार को पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया, खबर मिलते ही, प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, और उसे निकालने के प्रयास में जुट गया है. बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 200 फीट नीचे गहरे गड्ढे में फंसा है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जेसीबी मशीनों के द्वारा एक तरफ से मिट्टी खोदकर रेस्क्यू किया जा रहा है. बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है. जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ ना हो.