निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में बोरवेल के गड्ढे में फंसे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए करीब 40 घंटे से मुहिम जारी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. सेना भी बचाव अभियान में लगी हुई है. सुरंग बनाने के लिए रेलवे की मशीनें भी बुला ली घई है. सेना के दल के साथ अन्य दल राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं. मासूम प्रह्लाद जिस बोरवेल के गड्ढे में गिरा है, उसके समानांतर खुदाई कर गड्ढा खेादा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रह्लाद को बोरवेल से निकालने के लिए भगवान बनी NDRF-सेना, कर रही रेस्क्यू
दरअसल राहत और बचाव कार्य में लगे दल के सुझाव पर रेलवे की सुरंग बनाने वाली मशीन बुलाई गई है, जिससे खुदाई के बाद गड्ढे तक सुरंग बनाई जा सके. संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि प्रह्लाद बोरवेल के गड्ढे के बीच करीब 60 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है.
कलेक्टर आशीष भार्गव ने कहा कि प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है. नियमित रूप से ऑक्सीजन प्रदान किया जा रहा, लेकिन उसके स्वास्थ्य को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. प्रह्लाद किसी तरह की हलचल नहीं कर रहा है. यदि तापमान की जांच करने के लिए थर्मामीटर बोरवेल में डालते हैं तो मिट्टी धसक सकती है, जिससे वह और उसके गहराई में जा सकता है.