निवाड़ी।पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौड़ जनसंपर्क के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी ने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ताबड़तोड़ चुनावी दौरे पर चुटकी ली. साथ ही प्रशासन को निष्पक्ष काम करने की नसीहत भी दे डाली.
'काम किया होता तो गली-गली घूमना ना पड़ता'
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने बीजेपी और सीएम के धुंआधार प्रचार पर कहा कि ये भाजपा और सीएम के लिए चिंता का विषय है. अगर उन्होंने 16 साल में इस क्षेत्र में आम आदमी की सुनवाई की होती तो उन्हें गली-गली नहीं घूमना पड़ता. विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री की एक सभा ही काफी होती. प्रदेश के मुखिया के लिए शर्मनाक बात है कि उनके मंत्रियों और उनको गली-गली घूमना पड़ रहा है. सीएम को सलाह देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह मेरे विधानसभा और प्रदेश का ख्याल रखें, ताकी उन्हें गली-गली ना घूमना पड़े.