निवाड़ी।सैतपुरा गांव में मासूम प्रहलाद को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू में सुरंग बनाने का काम जारी है. सुरंग में पानी आने की वजह से परेशानी भी आ रही है, हालांकि अभी तक दो से तीन फीट तक सुरंग खोदी जा चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि मासूम के रेस्क्यू में और वक्त लगेगा.
6-7 घंटे और लगेंगे रेस्क्यू में
कलेक्टर आशीष भार्गव ने कहा कि है कि सुरंग में पानी आने की वजह से परेशानी आ रही है. मशीन से प्रेशर देने के साथ ही हाथों से सुरंग बनाई जा रही है. बच्चे को बाहर निकलने में कम से कम 6 से 7 घंटे और लगेंगे. जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सेतपुरा गांव में बुधवार को 5 साल का बच्चा प्रहलाद 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. करीब 50 घंटे से बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
पढ़ें:ग्राउंड जीरो पर ETV भारत, प्रहलाद को बचाने मैदान में सेना
सांसद ने परिजनों को दिया आश्वासन
बताया जा रहा है कि बच्चा 60 फीट की गहराई पर उल्टा फंसा हुआ है. बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है, जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ ना हो. वहीं प्रहलाद को बचाने के लिए कई जगह पूजा-अर्चना की जा रही है. बीते दिन घटनास्थल पर टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक, निवाड़ी विधायक अनिल जैन भी पहुंचे थे. दोनों नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर रेस्क्यू की जानकारी ली थी. सांसद और विधायक ने परिजनों से मिलकर उनको भरोसा दिलाया कि बच्चे की सकुशल घर वापसी होगी.