दमोह। विश्व प्रसिद्ध ओरछा के रामराजा सरकार तक सीधी कनेक्टिविटी हो गई है. राज्य औ राष्ट्रीय राजमार्ग को मिलाकर इसे जोड़ने का काम किया गया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने प्रेस वार्ता में 14 अरब की लागत से बनने वाली सड़कों के संबंध में जानकारी दी. (Prahlad Singh Patel Press Conference) पीएम गति शक्ति और हाईवे के उत्थान की योजना भारत सरकार की है, इसमें रेल सड़क हवाई कनेक्टिविटी पर प्राथमिकता देने का संकल्प है. इसी के तहत जबलपुर, दमोह, हीरापुर, टीकमगढ़, ओरछा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई.
पीएम मोदी और नितिन गडकरी को धन्यवाद: दमोह सांसद और भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण, जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का कहना है कि भगवान राम राजा के पास अब सीधी सड़क का इस्तेमाल कर पहुंच सकते हैं. इससे ज्यादा प्रसन्नता की बात क्या हो सकती है. उन्होंने आगे कहा इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का किन शब्दों में धन्यवाद ज्ञापन करूं मुझे समझ नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लिखे गए पत्र पर कम समय में स्वीकृति देकर जो सौगात क्षेत्र को दी गई है, उसके लिए मैं अभिभूत हूं.