मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निवाड़ी में भीषण हादसा, दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की मौके पर मौत - Bus overturned in Chhindwara

निवाड़ी जिले में दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर छिंदवाड़ा में एक यात्री बस को दूसरी बस ने टक्कर मार दी, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे में 16 यात्रियों के घायल होने की खबर है.

Etv Bharat
निवाड़ी में दो ट्रकों की टक्कर

By

Published : Apr 8, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 4:10 PM IST

निवाड़ी में भीषण हादसा

निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में भीणष सड़क हादसा हो गया. जेवरा गांव में आज शनिवार सुबह 2 ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे ट्रक के चालक की गंभीर हालत होने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. टक्कर इतनी भीषण थी की एक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

दो ट्रकों में सीधी भिंडत: जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे पृथ्वीपुर से टीकमगढ़ की ओर गेहूं लेकर जा रहे ट्रक की टीकमगढ़ से पृथ्वीपुर की ओर आ रहे ट्रक से भिंडत हो गई. दोनों ट्रकों की टक्कर इतनी जोरदार हुई कि टक्कर की तेज आवाज से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. गांव वालों ने 100 नंबर डायल कर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से ट्रक चालकों को बाहर निकाला, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. एंबुलेंस द्वारा तत्काल उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

छिंदवाड़ा में बस पलटी, 16 यात्री घायल:जबलपुर से आ रही है एक यात्री बस परासिया के पास पलट गई. बस में सवार 16 यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस कंडक्टर ने बताया कि ''जबलपुर से उनकी बस छिंदवाड़ा आ रही थी. इसी दौरान घाट पर छिंदवाड़ा से जबलपुर की ओर जा रही एक यात्री बस उनकी बस को काट मारते हुए निकल गई. उसने सामने आ रहे बाइक सवारों को बचाने के लिए जैसे ही गाड़ी का स्टेरिंग मोड़ा, गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है."' घटना की सूचना मिलते ही कुंडीपुरा पुलिस घटनास्थल के साथ ही जिला अस्पताल पहुंची. इसके साथ ही कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम मनोज प्रजापति भी जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 8, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details