निवाड़ी। तीन दिवसीय गढ़कुंडार महोत्सव के शुभारम्भ के एक दिन पहले खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है. रमेश सिंह खंगार और कप्तान सिंह सहसारी के बीच अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान चल रही थी. समाज के लोगों ने अब रमेश सिंह खंगार को समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है.
गढ़कुंडार महोत्सव से पहले सुलझा विवाद: पिछले कुछ साल से खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर यहां मतभेद चल रह था. महोत्सव के मंच और आसपास गुटबाजी प्रत्यक्ष रूप से देखने को भी मिलती थी. यहां दोनों गुटों में महोत्सव के दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई जिस कारण शासन, प्रशासन भी हमेशा बड़े सकते में रहता था. लेकिन इस बार महोत्सव के शुभारंभ होने के एक दिन पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर मतभेद समाप्त हो गया है.