मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Niwari News: साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया जा रहा अभियान, लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Jun 13, 2023, 10:27 AM IST

पुलिस ने साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों की जागरूक किया जा रहा है, साथ में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने वीडियो के जरिए लोगों से अपील की कि इनसे बचाव करने के लिए लोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी जा रही है.

Niwari News
साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

निवाड़ी। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों की जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि साइबर अपराध कई प्रकार के हो रहे हैं. इनसे बचाव करने के लिए आपको जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है. आपको एक गलत कदम बहुत बड़ा नुकसान दायक साबित हो सकता है. पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने वीडियो के जरिए लोगों से अपील की है कि आप लोग कभी भी किसी को अपने मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी साझा न करें, साइबर अपराध से जुडे़ लोग आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर कहीं न कहीं आपके बैंक खातों से रुपये निकालने का काम बड़ी चालाकी से कर लेते हैं. इसलिए आपको सचेत रहना होगा कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आई ओटीपी किसी भी हालत में न दें, बैंक के कर्मचारी कभी भी ओटीपी भेज कर आप से ओटीपी नहीं मांगते हैं.

साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक होना आवश्यकः इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस समय साइबर अपराध में एक और कार्य बड़ी तेजी से हो रहा है, जिसमें अनजानी लड़कियों के द्वारा पुरुषों से वीडियो कॉल पर अश्लीलता परोस कर बात की जाती है. इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वह लोग आपको वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करते हैं. इसलिए किसी भी अनजान महिला के साथ कभी भी वीडियो कॉल पर बात न करें. अगर कभी आपके साथ किसी प्रकार की ठगी या वीडियो कॉल जैसे कार्य गलती से हो जाते हैं और वह लोग आपको ब्लैकमेल करने का प्रयास करते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फोन पर नौकरी दिलाने टावर लगवाने एवं लोन दिलाने के नाम पर भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं इसलिए आपको उन सभी से बचने के लिए जागरूक होना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें :-

साइबर अपराध से जागरूकता के लिए चलाया अभियानःपुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि "साइबर अपराध से बचने के लिए जिले में पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान में लोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details