निवाड़ी।ये खबर राम भक्तों के लिए है. खासकर निवाड़ी के लोगों के लिए. यहां हर साल शरद पूर्णिमा के दिन ऐसा किया जाता है. दरअसल, मध्यप्रदेश केबुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से मशहूर ओरछा रामराजा मंदिर के दर्शन का समय बदल गया है. हर साल शरद पूर्णिमा के अगले दिन से मंदिर के समय में परिवर्तन किया जाता है.
इस साल भी आज से यानि की 29 अक्टूबर से सुबह 9 और शाम को 7 बजे दर्शन करने वाले राम राजा सरकार के दर्शन कर सकेंगे. प्राचीन परंपराओं के अनुसार हर साल मौसम परिवर्तन के साथ ही मंदिर का समय बदला जाता है. ओरछा का राम राजा सरकार मंदिर देश का इकलौता मंदिर है, जहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. दरबार खुलने की परम्परा का राजसी तरीके से ही पालन किया जाता है.