मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी विधानसभा सत्र: विधायक अनिल जैन ने कराया कोरोना टेस्ट - MLA Anil Jain conducted corona test

28 दिसंबर से तीन दिवसीय विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र से पहले निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कोरोना की जांच करवाई. जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है.

MLA Anil Jain conducted corona test before assembly session
विधायक अनिल जैन ने कराया कोरोना टेस्ट

By

Published : Dec 27, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 11:23 AM IST

निवाड़ी।आगामी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में प्रवेश लेने वाले सभी विधायकों की कोरोना जांच होनी है. कोरोना जांच के बाद विधायकों को जांच के कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र लेकर विधानसभा पहुंचना है. उसी के बाद उन्हें विधानसभा में प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने भी शनिवार शाम भोपाल जाने से पूर्व निवाड़ी में कोरोना जांच कराई. जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है. विधायक अनिल जैन के साथ ही उनके बेटे रोहन जैन और उनके सहयोगियों ने भी कोरोना जांच कराई गई जो नेगेटिव आई है.

कोविड टेस्ट के बिना एंट्री नहीं

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विधानसभा में प्रवेश से पहले सभी विधायकों को कोरोना रिपोर्ट दिखाना होगी. यह रिपोर्ट तीन दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. विधायकों के कोरोना जांच के लिए विधानसभा ‌परिसर में रैपिड जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी‌. इसके साथ विधायक जिलों से भी अपनी कोरोना रिपोर्ट ला सकते है, लेकिन तीन दिन से अधिक पुरानी रिपोर्ट ‌मान्य नहीं होगी.

विधानसभा के 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना काल में सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिन के मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा में कोरोना विस्फोट हो गया है. 28 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र से पहले विधानसभा से जुड़े कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सत्र से पहले इन दिनों कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. जिसमें अब तक 77 में से 34 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं. वहीं 50 से अधिक कर्मचारियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आ आएगी. इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब विधानसभा सत्र पर संशय के बादल मंडराने लगे है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details