मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jan Ashirwad Yatra: निवाड़ी में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में दिखा दो गुटों में टकराव, चले लात-घूसे, 8 लोगों पर FIR दर्ज - निवाड़ी में बीजेपी के दो गुटों में झड़प

मध्यप्रदेश में चुनावी दौर जारी है. इस दौरान बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं के गुट आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ा कि थाने पहुंच गया. जानें कैसे शुरु हुआ पूरा विवाद...

BJP Jan Ashirwad Yatra
बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 3:34 PM IST

बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा

निवाड़ी.जिले के ओरछा में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के दो पक्षों में विवाद हो गया. यहां विधायक पक्ष के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें, विधायक अनिल जैन के समर्थक और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय के पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, जो थाने तक पहुंच गया.

कैसे हुआ पूरा विवाद शुरु:दरअसल, विंध्य प्रदेश चित्रकूट से प्रारंभ हुई ज़न आशीर्वाद यात्रा का निवाड़ी जिले के ओरछा में समापन किया गया. यात्रा समापन यात्रा में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद गणेश सिंह, मंत्री राकेश सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधि सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे. ज़न आशीर्वाद यात्रा का समापन श्री रामराजा सरकार मंदिर के समक्ष हुआ.

सभी लोगों ने श्री राम राजा सरकार के दर्शन किए. दर्शन कर जब सभी लोग बाहर निकले तो इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय और विधायक अनिल जैन के लोगों में आपसी झगड़ा हो गया. बात मारपीट तक जा पहुंची. जैसे- तैसे दोनों पक्षों को अलग कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय ने ओरछा थाने में पहुंचकर दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. कुछ घंटों बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पहुंच कर जिला पंचायत अध्यक्ष के पति सहित अन्य चार लोगों के नाम से रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच प्रारंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें...


पंचायत अध्यक्ष ने क्या बताया: इधर, इस पूरे मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़न आशीर्वाद यात्रा के समापन के बाद जब वह घर जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठीं तो विधायक पक्ष के उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर रमेश खंगार के साथी ने मेरे रिश्तेदार पर गार्ड के साथ गाली गलौज कर मारपीट की. निवाड़ी में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के बाद वह निवाड़ी से ओरछा जा रही थी. इस दौरान गाड़ी यूपी 93 बीएल 0524 चालक सोनू यादव वसोवा और रमेश खंगार अपनी गाड़ी से रास्ते में बार-बार उन्हें ओवरटेक कर रहे थे.

इसके बाद जब वो ओरछा में रामराजा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची, तो वहां भी सीढ़ियों पर सोनू यादव ने उन्हें पीछे से धक्का दिया. जब इसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया, इसके बाद सोनू यादव ने सरोज राय पर हमला करने की कोशिश की.

पुलिस अधिकारी का कहना है कि सरोज राय की शिकायत पर 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं सोनू यादव की शिकायत पर सरोज राय के चार लोगों पर शिकायत दर्ज की गई है. इस तरह कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details