निवाड़ी.जिले के ओरछा में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के दो पक्षों में विवाद हो गया. यहां विधायक पक्ष के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें, विधायक अनिल जैन के समर्थक और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय के पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, जो थाने तक पहुंच गया.
कैसे हुआ पूरा विवाद शुरु:दरअसल, विंध्य प्रदेश चित्रकूट से प्रारंभ हुई ज़न आशीर्वाद यात्रा का निवाड़ी जिले के ओरछा में समापन किया गया. यात्रा समापन यात्रा में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद गणेश सिंह, मंत्री राकेश सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधि सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे. ज़न आशीर्वाद यात्रा का समापन श्री रामराजा सरकार मंदिर के समक्ष हुआ.
सभी लोगों ने श्री राम राजा सरकार के दर्शन किए. दर्शन कर जब सभी लोग बाहर निकले तो इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय और विधायक अनिल जैन के लोगों में आपसी झगड़ा हो गया. बात मारपीट तक जा पहुंची. जैसे- तैसे दोनों पक्षों को अलग कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय ने ओरछा थाने में पहुंचकर दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. कुछ घंटों बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पहुंच कर जिला पंचायत अध्यक्ष के पति सहित अन्य चार लोगों के नाम से रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच प्रारंभ कर दी है.