निवाड़ी। समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दीपक यादव ने निवाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा ''जो वक्त पर आपके काम आ जाए, मुसीबत में साथ खड़ा हो वही आपका सच्चा हितेषी है. आज आपको मेरी कितनी आवश्यकता है यह मुझे नहीं पता लेकिन इस समय मुझे आपकी बहुत जरूरत है और आप मेरे साथ खड़े हैं मैं और मेरा परिवार जीवन भर आपका आभारी रहेगा. गांव गांव से आए वो साथी जो अपना काम छोड़कर मेरी इस राजनीतिक लड़ाई में मेरा साथ निभाने आए हैं, मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा.''
एमपी की जनता भोली-भाली है: दीपक यादव ने कहा कि ''मध्य प्रदेश के लोग बड़े भोले भाले हैं. 20 साल भाजपा को मौका दिया जहां 5 साल सरकार चलाना मुश्किल होता है, लेकिन आप जैसी भोली भाली जनता ने 20 साल भाजपा को मौका दिया फिर भी गांव में अशिक्षा है, लोग पढ़ लिख नहीं पाए, लोग समझ नहीं पाए की राजनीति में चल क्या रहा है जो पढ़ा लिखा है उसकी जिम्मेदारी थी कि उनको बताएं समझाएं. राजनैतिक दल इस बार चुनाव के पहले फिर एक बार भोली भाली जनता को मेहरबानी दिखाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, कोई कहता है कि हम बहनों को ₹1500 देंगे. कोई कहता है कि हम 3000 देंगे, कोई कहता है हम फ्री में गेहूं देंगे. अरे यह नेता पहले यह बताएं कि क्या वह यह सब अपने घर से दे रहे हैं. जनता का पैसा ही वापस जनता को दे रहे हैं कोई एहसान नहीं कर रहे.''
सपा बताएगी विकास क्या होता है: दीपक यादव ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो हम बताएंगे कि विकास क्या होता है. निवाड़ी को हम नोएडा में बदल देंगे, जो प्रगति नोएडा में है वह यहां होगी. यहां उद्योग लगाए जा सकते हैं, यहां महाविद्यालय खोले जा सकते हैं, यहां आईटीआई खोले जा सकते हैं, यहां पर्यटन का बहुत बड़ा हब है, रोजगार के अवसर भी हैं और अगर मौका मिला तो यह सब हम करके दिखाएंगे.''