निवाड़ी। बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले निवाड़ी जिले के ओरछा स्थित भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन पर 3 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दर्शनार्थी अब भगवान श्री रामराजा सरकार के दर्शन नहीं कर पाएंगे. जिला प्रशासन ने बुधवार की सुबह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया. प्रशासन ने यह निर्णय सावन तीज पर आने वाली भीड़ को देखते हुए लिया है.
रामराज गुप्ता, राजस्व निरीक्षक, मंदिर व्यवस्थापक कमलनाथ का वार : 'कितनी बेशर्मी से झूठ बोलती है शिवराज सरकार', जनहित के मुद्दों पर किया घेराव
13 अगस्त तक बंद रहेगा रामराजा सरकार का दरबार
जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार मंदिर में केवल पूजा अर्चना के लिए पुजारी ही आ-जा सकेंगे. मंदिर व्यवस्थापक की माने तो सावन तीज पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. जिससे संक्रमण को लेकर जारी शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं हो पाता. इसलिए बुधवार से 3 दिन 11, 12 और 13 अगस्त 2021 तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा. जबकि यहां वर्षों से सावन तीज पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने अराध्य भगवान श्रीराम राजा के दर्शन करने यहां आते है. ऐसे में श्रद्धालुओं को उनके दर्शन न मिल पाने से भक्तों में मायूसी है.