निवाड़ी।टेहरका थाने में एक युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक के साथ टेहरका थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक की बेल्ट और डंडों से इतनी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण वह बेहोश हो गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है.
पैसे मांगने को लेकर हुआ था विवादः जानकारी के अनुसार, गुआवली गांव के रहने वाले ऋषि ठाकुर ने बताया कि ''उसे नीरज सिंह बेस नाम के युवक से 2 हजार रुपये लेना था. जब ऋषि ने नीरज से पैसे मांगें तो उसने गाली गलौच करते हुए ऋषि के साथ जमकर मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद नीरज खुद ही थाने पहुंच गया और ऋषि के नाम की रिपोर्ट डाल दी. 17 जून की शाम को करीब 5 बजे चल रहे भंडारे में टेहरका थाने से 5 पुलिसकर्मी पहुंचे, जिसमें प्रधान आरक्षक प्रमोद अटल, आरक्षक मनोज शर्मा व कुलदीप रावत के साथ अन्य दो पुलिसकर्मी मौजूद थे. वह मुझे मारते हुए गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गए. इसके बाद खुले मैदान में ले जाकर पांचों पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की.''