निवाड़ी। जिल के कोतवाली थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फेल गई. दरअसल कोतवाली थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम केना में देवरा खेरा रोड पर पति ने पत्नी के साथ उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या कर दी. डबल मर्डर करने के बाद आरोपी सरेंडर करने के लिए निवाड़ी थाने पहुंच गया. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. FSL की टीम और कोतवाली थाने के थाना प्रभारी विनीत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं.
डबल मर्डर से फैली दहशत: जानकारी के अनुसार, ग्राम केना में देवरा खेरा रोड पर एक युवक रामगोपाल कुशवाहा ने बेरहमी से पत्नी और उसके प्रेमी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रामगोपाल कुशवाहा अपने खेत पर पहुंचा था, जहां पत्नी को अपने प्रेमी के साथ देखकर रामगोपाल ने आपा खो दिया. इसके बाद खेत में रखी कुल्हाड़ी से दोनों पर वार कर दिए. इस दोहरे हत्याकांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. कोतवाली थाने के थाना प्रभारी विनीत तिवारी ने कहा कि ''आरोपी युवक ने पत्नी और प्रेमी की हत्या कर दी है. आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले में आगे की जांच जारी है.''