निवाड़ी। आज निवाड़ी कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आशीष भार्गव द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में कोरोना के बढ़ते केशव को की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बारे में चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि शादियों में फिलहाल 100 लोगों की अनुमति दी जाएगी साथ ही भीड़-भाड़ रोकने के लिए मेले या किसी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कलेक्टर ने की प्रेस वार्ता, कोरोना गाइडलाइन की हुई चर्चा - Construction of Niwari District Hospital
निवाड़ी कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर आशीष भार्गव ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, प्रेस वार्ता में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बारे में चर्चा की गई.
कलेक्टर ने कहा, बाजार में घर से निकलते समय मास्क जरूरी रहेगा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे जाएंगे. कलेक्टर भार्गव द्वारा निवाड़ी जिले के विकास के लिए चर्चा भी की गई, जिसमें बताया गया कि निवाड़ी जिला अस्पताल का निर्माण जल्द ही होगा, साथ ही अन्य विभागों के लिए भी जमीन चिन्हित की गई है, जिसका निर्माण जल्द ही किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीएम वंदना राजपूत जनसंपर्क अधिकारी शैफाली तिवारी के साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे.