निवाड़ी।मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से निवाड़ी में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट बलद दी. तेज बारिश के साथ निवाड़ी के टेहरका, उरदौरा बहेरा, थोना, चुरारी, सहित कई गांवों में ओलावृष्टि हुई. इस झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. (Niwari Rain Update)
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
किसानों पर मौसम का कहर टूट पड़ा है. आसमान से गिरे ओला की मार ने किसानों के खेतों में खड़ी फसल बुरी तरह नष्ट कर दी है. पिछले तीन दिनों से हो रही बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. कई इलाकों में लगातार 10 मिनट तक हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं फसलों को देखकर किसानों के आखों में आंसू आ गए हैं. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से उनके खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई है. उन्होंने साहूकारों से कर्ज लेकर फसलें बोई थी, अब उनका कर्ज कैसे चुकेगा. साथ ही उनकी मांग है कि, ओलावृष्टि से हुये नुकसान का उन्हें मुआवजा दिया जाये. (Farmer crop damage in mp)