सागर।मध्यप्रदेश में गुरुवार शाम से शुरू हुई प्री मानसून की बारिश में भ्रष्टाचार की पोल खुलना शुरू हो गई है. निवाड़ी जिले के ओरछा में सालों से चली आ रही जामनी नदी के पुल की मांग सरकार ने पूरी कर दी और 65 करोड़ की लागत से पुल भी बनाया गया. पुल के निर्माण का भारी शोर-शराबा किया गया और भाजपा की सरकार ने खूब वाहवाही भी लूटी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 5 महीने पहले ही पुल का लोकार्पण किया था, लेकिन पहली ही बारिश में इस पुल ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है.
पुल में नहीं पानी निकासी की व्यवस्था :पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है और आवागमन रोक दिया गया. फिलहाल डायवर्सन के जरिए वाहनों का आवागमन किया जा रहा है. जांच में पता चला है कि पुल के दोनों साइड पानी का जलभराव होने के कारण ये स्थिति बनी है. निर्माण एजेंसी द्वारा पानी के निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इसलिए पानी भरने के कारण पोल में दरारें आ गईं और डामर बह गया गया.