निवाड़ी। जिले में कुछ माह पूर्व करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले पुल का लोकार्पण केंदीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. लेकिन दो दिन पूर्व हुई तेज बारिश में पुल की एप्रोच पिचिंग में दरारें आने से डामर रोड भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे अब पुल की गुणवत्ता को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पुल की पिचिंग में दरारें आने के बाद पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बेरिकेट्स लगाकर आवागमन को डायवर्ट कर दिया है.
एप्रोच रोड की पिचिंग में दरारें :बता दें 5 महीने पूर्व ही केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने जिले की धार्मिक राम राजा की नगरी ओरछा में बेतवा और जामिनी नदी पर बने दो पुलों का उद्घाटन किया था. लेकिन मौसम की पहली ही बारिश में जामिनी नदी के पुल का एप्रोच पिचिंग धंस जाने के कारण पुल में दरारें आ गईं. इस पुल से गुजरने से खतरा नज़र आने लगा है. ओरछा की बेतवा ओर जामिनी नदी के पुल पर 65 करोड़ की लागत से दो पुल बनाये गए थे. बारिश में पुल के दोनों ओर बने एप्रोच रोड की पिचिंग और फिलिंग में दरारें आ गई हैं.