मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Niwari: महिला थाना प्रभारी की पहल से पति-पत्नी के बीच समझौता, खुशी-खुशी घर रवाना - महिला थाना प्रभारी की पहल परिवार जुड़ा

निवाड़ी महिला थाने में पति-पत्नी के बीच जारी कलह को निपटा दिया गया. महिला थाना प्रभारी की पहल पर पति-पत्नी ने एक-दूसरे से अपनी ओर से माफी मांगी और आगे से हमेशा प्रेम से रहने का भरोसा दिया. इस प्रकार एक बिखरते परिवार को पुलिस ने बचा लिया.

MP Nivari Agreement between husband and wife
महिला थाना प्रभारी की पहल से पति-पत्नी के बीच समझौता

By

Published : May 2, 2023, 10:21 AM IST

महिला थाना प्रभारी की पहल से पति-पत्नी के बीच समझौता

निवाड़ी।महिला थाना प्रभारी निवाड़ी की मेहनत और सूझबूझ से फिर से एक टूटा हुआ परिवार जुड़कर खुशी-खुशी अपने घर रवाना हो गया. फरियादी क्रांति वंशकार पत्नी सूरज वंशकार निवासी भेलसी थाना जैरोन ने महिला थाना निवाड़ी मे शिकायत की थी कि उसकी शादी लगभग 2 साल पहले सूरज के साथ हुई थी. ससुराल वालों ने शादी के कुछ माह तक तो ठीक से रखा. इसके बाद ससुराल वाले उसे बिना किसी बात पर प्रताड़ित करने लगे. ससुराल के लोग दहेज को लेकर तंग करने लगे.

ससुराल वालों ने की मारपीट :शिकायत में विवाहिता ने कहा कि उसके ससुराल वाले खर्चा पानी नहीं देते. छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा करते थे और मारपीट भी करने लगे. इसके बाद महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने दोनो पक्षों को थाने में हुलाया. दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई. महिला थाना प्रभारी के साथ एसआई हेमलता वर्मा व समस्त स्टाफ ने दोनों पक्षों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद दोनों पक्षों को समझाइश दी. थाना प्रभारी की समझाइश के बाद दोनों पक्ष राजी हो गए.

निवाड़ी की ये खबरें भी पढ़ें...

पति-पत्नी ने एक-दूसरे को पहनाई माला :वर पक्ष ने वादा कि या अब उसे परेशान नहीं किया जाएगा. इसके बाद थाने में ही माला और मिठाई मंगाई गई. विवाहिता ने अपने पति को माला पहनाई. पति ने भी पत्नी को माला पहनाई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ ने पति-पत्नी पर पुष्पवर्षा की. इस प्रकार पुलिस की पहल से टूटा परिवार फिर एक हो गया. दोनों पक्षों ने थाना प्रभारी की तारीफ करते हुए कहा कि काउसलिंग से वे लोग खुश हैं. अब पति-पत्नी प्रेम से रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details