MP Niwari Murder Case: शादी के एक माह के अंदर ऐसा क्या हुआ कि पति ने अपनी पत्नी को गला रेतकर मार डाला
निवाड़ी जिले में नवविवाहिता के शव मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पति ने ही 2 दोस्तों की मदद से अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमप्रसंग बना हत्या की वजह.
निवाड़ी जिले में पति ने अपनी पत्नी को गला रेतकर मार डाला
By
Published : Jun 10, 2023, 2:19 PM IST
निवाड़ी। निवाड़ी जिले के जैरोन थाना के जिरावनी भिटारा गांव में गुरुवार को नवविवाहिता के अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर दिया. नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या करने वाला कोई नहीं, बल्कि उसका पति निकला. जिसके साथ उसकी शादी कुछ दिन पहले हुई थी. दरअसल, पति को नवविवाहिता के मायके में प्रेमसंबंध के बारे में जानकारी लगी थी. शादी के बाद करीब 15 दिन से नवविवाहिता मायके मे थी और ससुराल जाने को तैयार नहीं थी.
क्या है पूरा मामला :निवाड़ी जिले के जेरोन थाना के जिरावनी भिटारा गांव में नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. नवविवाहिता का हत्यारा उसका पति ही निकला , जिसके नाम की मेंहदी उसने 24 दिन पहले शादी के वक्त रचाई थी.पति ने मायके आई पत्नी को मिलने के लिए बुलाकर गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार जिरावनी भिटारा गांव की रहने वाली नीता केवट की शादी 15 मई 2023 को टीकमगढ़ जिले के बैरवारा गांव में हुई थी. मायके आई नीता 7 जून को अपने घर से खेत पर जाने का कहकर निकली थी, जो वापस घर नहीं लौटी और अगले दिन नीता का शव रौतेला खिरक के पास एक खदान के पास मिला.
पत्नी को फोन लगाकर मिलने बुलाया :मामले की गंभीरता देखकर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच की. हत्या का खुलासा करने खोजी कुत्तों की मदद ली गई. पुलिस की जांच में सामने आया कि 7 जून दोपहर करीब 2 बजे पति राममिलन केवट ने पत्नी नीता केवट को मोबाइल फोन लगाकर मिलने के बहाने बुलाया था. पति ने अपने दो दोस्त राजा केवट और मनीष केवट के साथ मिलकर नीता केवट को रौतेला खिरक के पास सुनसान जगह पर ले गया और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
प्रेमप्रसंग बना हत्या की वजह :इस मामले में आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नवविवाहिता के प्रेमप्रसंग के चलते पति ने उसकी हत्या की. दरअसल, शादी के बाद कुछ दिन ससुराल में रहकर नीता मायके आ गई थी और करीब 15 दिन से मायके में ठहरी थी. पति को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी का गांव में प्रेम संबंध है और अभी भी मिलना जुलना जारी है. नीता के पति राममिलन को ये सहन नहीं हुआ और उसने हत्या कर दी. निवाड़ी एसपी अंकित जायसवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.