मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम राजा की नगरी ओरछा में राम विवाह उत्सव की तैयारियां शुरू, प्रथम निमंत्रण देकर हरदौल लाला को किया आमंत्रित - First invitation given to Hardaul Lala

Preparations for Ram Vivah Utsav in Orchha: बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली राम राजा की नगरी ओरछा में राम विवाह उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हरदौल लाला को प्रथम निमंत्रण देकर उन्हें विवाह के लिए आमंत्रित किया है.इसके बाद अब भक्तों को राम विवाहोत्सव के लिए न्यौता दिया जा रहा है.

Niwari news
ओरछा में राम विवाह उत्सव की तैयारियां

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 4:16 PM IST

निवाड़ी।बुंदेलखंड की अयोध्या राम राजा की नगरी ओरछा में राम विवाह उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुंदेलखंड की प्रथा के अनुसार ओरछा में स्थित लाला हरदौल की बैठक में श्री राम राजा के विवाह का प्रथम निमंत्रण देकर हरदौल लाला को विवाह के लिए आमंत्रित किया गया है. लाला हरदौल को आमंत्रण देने के बाद अब सभी भक्तजनों को श्री राम विवाहोत्सव के लिए न्यौता दिया जा रहा है.

लाला हरदौल को पहला आमंत्रण क्यों: बुंदेलखंड में आज भी शादी का प्रथम आमंत्रण लाला हरदौल को दिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आमंत्रण मिलने के पश्चात लाला हरदौल भात लेकर आमंत्रित करने आई अपनी बहन के घर जाते हैं और शादी में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने का ख्याल रखते हैं.

भव्य होगी बारात:श्री राम विवाहोत्सव के दौरान 16 सितंबर को मण्डप पूजन हल्दी प्रीतिभोज, 17 दिसम्बर को शाम 7.30 बजे श्री रामजी की बारात निकाली जाएगी. जिसमें जगह जगह भजन कीर्तन किए जाएंगे. इसके अलावा मंदिर प्रांगण के नजदीक ही धनुष यज्ञ लीला का मंचन भी होगा. 18 दिसम्बर को जानकी मंदिर में श्री राम कलेवा के बाद शाम को बारात वापस जाएगी. श्री राम विवाहोत्सव की सभी रस्मों को मन्दिर प्रबन्धक जिला कलेक्टर द्वारा संपन्न किया जाता है.

बारातियों का होगा स्वागत: श्री राम विवाह उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं तथा बाराती बनकर श्री राम राजा सरकार की बारात में जाते हैं. कुछ श्रद्धालु माता जानकी के मंदिर में रहकर बारात की अगवानी करते हैं. पूरे नगर में बारात का भव्य स्वागत किया जाता है तथा दूल्हा बने श्री राम राजा सरकार का तिलक भी किया जाता है.

विदेशी भक्त होंगे शामिल: श्री राम राजा सरकार की बारात में भारत ही नहीं विदेश से भी भक्त शामिल होते हैं. बाराती बनकर श्री राम राजा सरकार की बारात में नाचते हुए माता जानकी के मंदिर तक जाते हैं. श्री राम के विदेशी भक्त श्री राम विवाह उत्सव की सभी रस्मों को श्रद्धापूर्वक देखकर मन ही मन बड़े प्रसन्न रहते हैं तथा कार्यक्रम का आनंद लेते हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details