निवाड़ी।बुंदेलखंड की अयोध्या राम राजा की नगरी ओरछा में राम विवाह उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुंदेलखंड की प्रथा के अनुसार ओरछा में स्थित लाला हरदौल की बैठक में श्री राम राजा के विवाह का प्रथम निमंत्रण देकर हरदौल लाला को विवाह के लिए आमंत्रित किया गया है. लाला हरदौल को आमंत्रण देने के बाद अब सभी भक्तजनों को श्री राम विवाहोत्सव के लिए न्यौता दिया जा रहा है.
लाला हरदौल को पहला आमंत्रण क्यों: बुंदेलखंड में आज भी शादी का प्रथम आमंत्रण लाला हरदौल को दिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आमंत्रण मिलने के पश्चात लाला हरदौल भात लेकर आमंत्रित करने आई अपनी बहन के घर जाते हैं और शादी में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने का ख्याल रखते हैं.
भव्य होगी बारात:श्री राम विवाहोत्सव के दौरान 16 सितंबर को मण्डप पूजन हल्दी प्रीतिभोज, 17 दिसम्बर को शाम 7.30 बजे श्री रामजी की बारात निकाली जाएगी. जिसमें जगह जगह भजन कीर्तन किए जाएंगे. इसके अलावा मंदिर प्रांगण के नजदीक ही धनुष यज्ञ लीला का मंचन भी होगा. 18 दिसम्बर को जानकी मंदिर में श्री राम कलेवा के बाद शाम को बारात वापस जाएगी. श्री राम विवाहोत्सव की सभी रस्मों को मन्दिर प्रबन्धक जिला कलेक्टर द्वारा संपन्न किया जाता है.