मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने लिया ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा, किसानों ने किया वादा, नुकसान का मिलेगा मुआवजा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj visit Prithvipur ) चौहान बारिश से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर पहुंचे. उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी आपबीती सुनी और उन्हें मुआवजे देने की बात कही.

CM Shivraj visit Prithvipur
मध्यप्रदेश बारिश और ओलावृष्टि

By

Published : Jan 14, 2022, 9:36 PM IST

निवाड़ी।मध्यप्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से (CM Shivraj visit Prithvipur ) किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं हैं. बारिश ने किसानों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. नुकसान का जायजा लेने जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी खेतों में पहुंच रहे हैं. वहीं नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने और किसानों की आपबीती सुनने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा के गांवों में पहुंचे. इस दौरान वे किसानों से मिले और उनको मुआवजा देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि संकट से बाहर निकाल लूंगा आपको हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी.

जबलपुर में मकर संक्रांति पर नहीं लगे मेले, सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध

मुसीबत का मिलकर करेंगे सामना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब तक मैं हूं चिंता करने की जरूरत नहीं है. पृथ्वीपुर में जहां भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी. मुसीबत का मिलकर सामना करेंगे. उन्होंने 50% फसल खराब होने पर भी मुआवजा देने की बात कही. सीएम ने संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि फसलों के साथ ही जनहानि पर भी लोगों को मुआवजा दिया जाए. इस दौरान उनके साथ विधायक शिशुपाल यादव, जिला अध्यक्ष, कलेक्टर सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details