निवाड़ी। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कैना और पिपरा गांव में आज करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित हाई स्कूल के नवीन भवनों का विधायक अनिल जैन ने लोकार्पण किया. विधायक अनिल जैन ने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि आप सभी की भावनाओं के साथ निवाड़ी जिला बना. साथ ही कैना और पिपरा गांव में हाई स्कूल का नवीन भवन निर्मित हुआ.
विधायक ने किया हाई स्कूल के नवीन भवनों का लोकार्पण - विधायक अनिल जैन
कैना और पिपरा गांव में हाई स्कूल का नवीन भवन निर्मित हुआ, जिसका लोकार्मण विधायक अनिल जैन ने किया.
विधायक अनिल जैन
विधायक अनिल जैन ने विद्यालयों के चारों और बाउंड्री निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, कलेक्टर आशीष भार्गव, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, डीपीसी राजेश पटेरिया सहित तमाम अधिकारी और नेता मौजूद रहे.