निवाड़ी, टीकमगढ़।मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या है, और देश में 135 करोड़ से ज्यादा, प्रदेश में बजट का 65% भाग वेतन में चला जाता है और जो 35% बचता है वह सब्सिडी में जाता है, ऐसे में नई नौकरियां देना संभव नहीं है. गोपाल भार्गव ने आगे कहा कि युवाओं को स्टार्ट-अप और स्वरोजगार शुरू कर देना चाहिए, इससे ज्यादा और क्या कर सकते हैं.
टीकमगढ़ के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव दो दिवसीय दौरे पर निवाड़ी पहुंचे थे. जिस दौरान उन्होंने यह बात कही. इसके अलावा उन्होंने दिग्विजय सिंह के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बदलने की बात पर हंसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कब से भाजपा को चलाने लगे, पहले वह कोशिश करें उनकी पार्टी के और विधायक पार्टी ना छोड़ दें.