मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव का बड़ा बयान, बोले- प्रदेश में सभी को रोजगार देना संभव नहीं - रोजगार पर गोपाल भार्गव का बयान

मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने रोजगार को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में 8 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या है, ऐसे में सभी को रोजगार देना संभव नहीं है.

minister gopal bhargava big statement
मंत्री गोपाल भार्गव का बड़ा बयान

By

Published : Jul 19, 2021, 9:11 PM IST

निवाड़ी, टीकमगढ़।मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या है, और देश में 135 करोड़ से ज्यादा, प्रदेश में बजट का 65% भाग वेतन में चला जाता है और जो 35% बचता है वह सब्सिडी में जाता है, ऐसे में नई नौकरियां देना संभव नहीं है. गोपाल भार्गव ने आगे कहा कि युवाओं को स्टार्ट-अप और स्वरोजगार शुरू कर देना चाहिए, इससे ज्यादा और क्या कर सकते हैं.

हर किसी को रोजगार देना संभव नहीं

टीकमगढ़ के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव दो दिवसीय दौरे पर निवाड़ी पहुंचे थे. जिस दौरान उन्होंने यह बात कही. इसके अलावा उन्होंने दिग्विजय सिंह के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बदलने की बात पर हंसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कब से भाजपा को चलाने लगे, पहले वह कोशिश करें उनकी पार्टी के और विधायक पार्टी ना छोड़ दें.

दिग्विजय सिंह पर पलटवार

पेगासस के जरिए प्रह्लाद पटेल की हुई विशेष 'जासूसी', निगरानी सूची में पत्नी, माली, कुक सहित 15 करीबियों के नंबर शामिल

दो दिवसीय दौरे पर निवाड़ी पहुंचे गोपाल भार्गव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य कार्यालयों का निरीक्षण भी किया. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री को जो कमियां दिखी उसे उन्होंने फौरन सुधारने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details