निवाड़ी। जिले की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश के नवीन जिले में पहली बार बड़े पैमाने पर मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मैराथान का आयोजन जिला खेल विकास संघ निवाड़ी द्वारा किया जा रहा है. मिनी मैराथन 28 फरवरी को आयोजित होगी. पीजी कॉलेज में प्रेस वार्ता के दौरान शासकीय कॉलेज के जिला क्रिडा अधिकारी प्रदीप अवस्थी ने मिनी मैराथन से संबंधित जानकारी दी.
पहली बार होगी मिनी मैराथन प्रतियोगिता - निवाड़ी न्यूज
नवीन जिले में पहली बार बड़े पैमाने पर मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी को होगा. मैराथान का आयोजन जिला खेल विकास संघ निवाड़ी द्वारा किया जा रहा है.
मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन
3 और 6 किमी की होगी मैराथन
जिला खेल विकास संघ द्वारा कराए जा रहे इस मिनी मैराथन प्रतियोगिता में महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर तथा पुरुष वर्ग के लिए 6 किलोमीटर की का लक्ष्य रखा गया है. प्रतियोगिता के लिए अभी तक लगभग 430 क्रिस्टीना रजिस्ट्रेशन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं. जिनमें 100 से अधिक महिलाएं सम्मिलित हैं. नगर में हो रहे इस आयोजन में नगर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
Last Updated : Feb 26, 2021, 9:24 PM IST