निवाड़ी(Agency,ANI)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के हर गरीब व्यक्ति को मुफ्त में रहने के लिए जमीन मिलेगी और सरकार उस पर घर भी बनाएगी. मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में यह बात कही. पृथ्वीपुर के मोहनगढ़ गांव में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोक लिया और उन्हें अपनी समस्या बताई. ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास रहने के लिए जगह नहीं है. लगभग 40 से 50 लोग एक मकान में रह रहे हैं. इसके बाद सीएम शिवराज ने पृथ्वीपुर में ही गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने की योजना बनाई, ताकि उनके पास रहने के लिए खुद की जमीन हो.
गरीब परिवारों को जमीन के पट्टे वितरित:सीएम शिवराज ने कहा कि वह आज 2705 परिवारों को जमीन के पट्टे बांट रहे हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. हम जमीन का एक टुकड़ा देंगे और बाद में हम उस पर एक छोटा सा घर भी बनाएंगे. निवाड़ी जिले में अभी भी 11 गांवों को नल जल कनेक्शन मिलना बाकी है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इस माह के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाए. महिलाएं अब अपना, अपने परिवार का भाग्य और राज्य की तस्वीर बदल रही हैं. यह लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह-निकाह, स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस में महिला आरक्षण जैसी योजनाओं से संभव हुआ है.