निवाड़ी।बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा के लाड़पुरा खास गांव (Ladpura Khas Village) को यूनाइटेड नेशंस वल्र्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (United Nations World Tourism Organization) अवार्ड की बेस्ट टूरिज्म विलेज (Best Tourism Village) श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है.
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय (Union Ministry of Tourism) ने ओरछा के ग्राम लाड़पुरा खास (Ladpura Khas Village) को बेस्ट टूरिज्म विलेज (Best Tourism Village) हेतु नामांकित हुआ है. इसके साथ ही दो अन्य ग्राम मेघालय और तेलंगाना से नामांकित किये गए हैं. पर्यटन के क्षेत्र में नये आयाम जोड़ते हुये ग्रामीण पर्यटन की अवधारणा को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से ग्रामीण पर्यटन परियोजना प्रारंभ की गई है. अगले पाँच वर्षों में 100 गांवों को ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इनमें ओरछा, खजुराहो, मांडू, सांची, पचमढ़ी, तामिया, पन्ना नेशनल पार्क (Panna National Park), बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park), संजय दुबरी नेशनल पार्क, पेंच एवं कान्हा नेशनल पार्क, मितावली, पड़ावली आदि क्षेत्रों में उपयुक्त स्थलों का चयन कर विकास किया जायेगा.