मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड की अयोध्या का लाड़पुरा खास 'Best Tourism Village' अवार्ड के लिए नामित, CM ने दी बधाई

जिस बुंदेलखंड की पहचान उसकी बदहाली है, जल संकट, गरीबी-भुखमरी है, उसी बुंदेलखंड के निवाड़ी जिले का लाड़पुर खास गांव (Ladpura Khas Village) आज वैश्विक पटल पर चमक रहा है, यूनाइटेड नेशंस वल्र्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (United Nations World Tourism Organization) ने इसे बेस्ट टूरिज्म विलेज (Best Tourism Village) घोषित किया है. दुनिया के 12 गांवों में इस गांव का शामिल होना बुंदेलखंड के लिए बड़ा गौरव है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

Ladpura Khas village
लाड़पुरा खास गांव

By

Published : Sep 17, 2021, 7:43 AM IST

निवाड़ी।बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा के लाड़पुरा खास गांव (Ladpura Khas Village) को यूनाइटेड नेशंस वल्र्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (United Nations World Tourism Organization) अवार्ड की बेस्ट टूरिज्म विलेज (Best Tourism Village) श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है.

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय (Union Ministry of Tourism) ने ओरछा के ग्राम लाड़पुरा खास (Ladpura Khas Village) को बेस्ट टूरिज्म विलेज (Best Tourism Village) हेतु नामांकित हुआ है. इसके साथ ही दो अन्य ग्राम मेघालय और तेलंगाना से नामांकित किये गए हैं. पर्यटन के क्षेत्र में नये आयाम जोड़ते हुये ग्रामीण पर्यटन की अवधारणा को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से ग्रामीण पर्यटन परियोजना प्रारंभ की गई है. अगले पाँच वर्षों में 100 गांवों को ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इनमें ओरछा, खजुराहो, मांडू, सांची, पचमढ़ी, तामिया, पन्ना नेशनल पार्क (Panna National Park), बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park), संजय दुबरी नेशनल पार्क, पेंच एवं कान्हा नेशनल पार्क, मितावली, पड़ावली आदि क्षेत्रों में उपयुक्त स्थलों का चयन कर विकास किया जायेगा.

मप्र : ग्वालियर, ओरछा को मिली यूनेस्को की विश्व धरोहर शहरों में जगह

शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत छह मुख्य घटकों, जिसमें क्षेत्रीय पर्यटन आधारित गतिविधियां, पर्यटकों के ठहरने के लिए सुविधाजनक आवास, होम-स्टे, परंपरागत एवं स्थानीय भोजन, सांस्कृतिक अनुभव, कला एवं हस्तकला तथा युवाओं में कौशल उन्नयन पर कार्य किया जा रहा है. स्थानीय समुदाय को अपने क्षेत्र में पर्यटन के विकास से सीधा लाभ प्राप्त होगा. टूरिज्म बोर्ड (Tourism Board) समुदाय की भागीदारी से पर्यटन उत्पादों को विकसित करने का प्रशिक्षण भी दे रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ओरछा के ग्राम लाड़पुरा खास को (Ladpura Khas Village) नामांकित किए जाने पर पर्यटन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिये गौरव की बात है. हमारा प्रदेश नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य (Natural Beauty) के साथ अद्भुत स्थापत्य कला का धनी प्रदेश है, अब पर्यटन सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि रोजगार, स्थानीय संस्कृति, खान-पान, कला और स्थापत्य कला का केंद्र-बिंदु भी बनकर उभरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details