मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निवाड़ी में शादी में शामिल हुआ संक्रमित युवक, 30 से ज्यादा लोग पॉजिटिव - एक व्यक्ति ने पूरे गांव को किया संक्रमित

मध्य प्रदेश के निवाड़ी के एक गांव में एक शादी में शामिल हुए संक्रमित युवक ने 30 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया. आरोप है कि युवक संक्रमित होने के बाद भी 8 दिनों तक गांव में खुलेआम घूमता रहा.

An infected young man joins marriage in Niwari
निवाड़ी में शादी में शामिल हुआ संक्रमित युवक

By

Published : May 6, 2021, 8:54 PM IST

Updated : May 6, 2021, 9:54 PM IST

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में एक शादी में शामिल हुए संक्रमित युवक ने 30 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया. मामला पृथ्वीपुर के लुहरगुवा गांव से सामने आया है. एक साथ 30 से ज्यादा लोगों के पॉजिटिव आने के बाद गांव को सील कर दिया गया है. आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही से गांव में कोरोना विस्फोट हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी प्रशासन की टीम ने न तो उसे क्वारंटाइन किया और न ही उसके घर के बाहर सूचना लगाई. जिसके कारण युवक गांव की शादी में शामिल हुआ और अन्य लोग भी संक्रमित हो गए.

एक युवक ने 30 से ज्यादा लोगों को किया संक्रमित

युवक ने ग्रामीणों से छिपाई रिपोर्ट

पृथ्वीपुर के लुहरगुवा गांव में एक व्यक्ति की लापरवाही का खामियाजा आज पूरा गांव भुगतने को है मजबूर. बताया जा रहा है कि एक कोरोना संक्रमित मरीज ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी 8 दिनों तक ग्रामीणों से अपनी रिपोर्ट छिपाई. इन 8 दिनों में ये शख्स गांव की शादी में शामिल भी हुआ. शादी में खाना भी परोसा और बारात में दोस्तों के साथ जमकर डांस भी किया. जितनी गलती युवक की थी उतनी ही धूमधाम से शादी आयोजित करने वाले परिवार की भी. क्योंकि प्रशासन ने शादी में सिर्फ 10 लोगों के शामिल होने का आदेश दिया था लेकिन इसके बावजूद गांव में धूमधाम से शादी की जा रही थी.

एक साथ 30 से ज्यादा संक्रमित

शादी के बाद गांव में कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. जांच के बाद गांव में एक साथ 30 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला प्रशासन ने पूरे गांव को रेड जोन घोषित कर सील कर दिय गया है. अब गांव में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पुलिस ने गांव के मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पहरा बिठा दिया गया है. गांव में मुनादी करवा दी गई है कि सभी लोग अपने घरों मे रहे और घर से बाहर न निकलें. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है.

17 मई की सुबह तक जनता कर्फ्यू, आयुष्मान कार्ड धारकों का होगा निशुल्क इलाज

8 दिन तक गांव में घूमता रहा युवक

बताया जा रहा है कि युवक की रिपोर्ट 27 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. युवक ने ग्रामीणों से अपनी रिपोर्ट छिपाई और 8 दिनों तक गांव में घूमता रहा. इस दौरान 29 अप्रैल को युवक ने गांव की शादी में मेहमानों को खाना परोसा. 30 अप्रैल को संक्रमित युवक बारात में शामिल हुआ. दोस्तों के साथ डांस किया और स्टेज पर जाकर दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी खिंचवाई.

Last Updated : May 6, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details