निवाड़ी। विधायक अनिल जैन की पहल से निवाड़ी के शासकीय आयुर्वेद औषधालय लड़वारी को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्वीकृति मिल गई है. मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने स्वीकृति दी है.
निवाड़ी: शासकीय आयुर्वेद औषधालय लड़वारी को मिली आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्वीकृति - शासकीय आयुर्वेद औषधालय लड़वारी
विधायक अनिल जैन की पहल से जिले को बड़ी सौगात मिली है. शासकीय आयुर्वेद औषधालय लड़वारी को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्वीकृति मिल गई है. पढ़िए पूरी खबर..
![निवाड़ी: शासकीय आयुर्वेद औषधालय लड़वारी को मिली आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्वीकृति The district got the approval of the Ayush Health and Wellness Center with the initiative of the MLA.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8815355-418-8815355-1600203922341.jpg)
विधायक की पहल से जिले को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्वीकृति मिली
निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने आयुष मंत्री को जिले में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा था. जिसे ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्री ने विधायक अनिल जैन की पहल पर जिले को बड़ी सौगात दी है.