मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निवाड़ी: चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान का शुभारंभ - Childline scheme

निवाड़ी में नवदिशा समिति की चाइल्ड लाइन योजना से दोस्ती अभियान का शुभारंभ किया गया है.

friendship campaign
दोस्ती अभियान का शुभारंभ

By

Published : Nov 15, 2020, 11:41 AM IST

निवाड़ी।जिले में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन योजना से दोस्ती अभियान का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत रोजाना जिले भर के बच्चों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग जिले में चाइल्ड लाइन योजना संचालित कर रहा है. इस योजना के तहत 0 से 18 साल तक के बच्चों की देखरेख और संरक्षण किया जा रहा है.

दोस्ती अभियान का शुभारंभ

नवदिशा समिति के जिला समन्वयक शिशिल नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि चाइल्डलाइन योजना के तहत 14 नवंबर से 21 नवंबर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत रोजाना जिले भर में गतिविधि सुनिश्चित की गई है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यक्रम, स्कूल मीटिंग, छात्रावास मीटिंग, सामुदायिक बैठक, ग्राम चौपाल सहित जिले के आला अधिकारियों को इस कार्यक्रम से जोड़कर बच्चों को लाभान्वित कराया जाएगा. 21 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर पहुंचा भोपाल, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details