ओरछा में बनने वाले राम राजा लोक का पहली तस्वीर आई सामने, अद्भुत होगा निर्माण - राम राजा लोक
मध्यप्रदेश के ओरछा में स्थापित राम राजा लोक की पहली तस्वीर सामने आई है. रामराजा लोक से जुड़े आर्किटेक्ट ने प्रेजेंटेशन के जरिए पहला लुक दिखाया है.
राम राजा लोक का पहली तस्वीर
By
Published : Jun 1, 2023, 10:59 PM IST
निवाड़ी।धार्मिक नगरी ओरछा में बनने वाले राम राजा लोक का पहला लुक सामने आया है. कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने आर्किटेक्ट व सभी अधिकारियों के साथ रामराजा मन्दिर प्रांगण व आसपास लगे स्थानों का निरीक्षण किया. कलेक्टर अरुण कुमार ने जिले के जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासनिक अधिकारी व नगर के सभी लोगों के साथ बैठकर चर्चा कर सुझाव मांगे है.
राम राजा लोक का निर्माण:बता दें चार एकड़ में राम राजा लोक बनकर तैयार होगा. ओरछा में बनने वाले भव्य रामराजा लोक से जुड़े आर्किटेक्ट ने आज जिले के कलेक्टर समेत सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व रहवासियों के सामने राम राजा लोक का प्रेजेंटेशन पेश किया. जिसका निर्माण 4-5 एकड़ में किया जाएगा. प्रथम चरण में राम राजा लोक में फूड कोर्ट, दुकानदारों को विस्थापन कर नवीन दुकानों का निर्माण, पार्कों का निर्माण व मंदिर के आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
राम राजा लोक की पहली तस्वीर
साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी दुकानदार का नहीं छीना जाएगा. दुकानदारों का विस्थापन कर नवीन निर्माण दुकानों में किया जाएगा. पहले से व्यवस्थित दुकानदारों को नवनिर्माण दुकानों में प्राथमिकता दी जाएगी.
महारानी कुंवर गणेशी की लगाई भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. ओरछा की महारानी रानी कुंवर गणेशी जो की भगवान राम को अयोध्या से ओरछा लाई थी. उनकी भव्य प्रतिमा भी रामराजा लोक में शामिल की जाएगी.
क्या बोले विधायक: निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कहा कि राम राजा लोक शिवराज सरकार के लिए एक बहुत बड़ा सपना है. जो इसी सरकार के रहते शुरू करना है. जल्द से जल्द इसका निर्माण भी पूरा होना है. इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आम लोगों को नहीं आने दी जाएगी. जो व्यापारी वर्ग व छोटे व्यापारी रामराजा सरकार पर आश्रित रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं. इस रामलोक की प्राथमिकता उनको रोजगार दिलाना होगी. फर्स्ट फेस में होने वाले काम को आज हमने प्रेजेंटेशन के माध्यम से देखा है. हम चाहते हैं कि ओरछा में बनने वाला राम लोक भव्य हो. इसी को लेकर आज सभी के सुझाव लिए है. विधायक ने कहा कि हमारे पास जो छोटे-छोटे सुझाव आए है, उसको भी ध्यान में रखकर भव्य राम लोक का निर्माण किया जाएगा. वहीं निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि राम लोक के भव्य निर्माण को लेकर आज जिला प्रशासन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और आमजन को लेकर हमने बैठक की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि क्षेत्र के विकास में राम लोक का भव्य निर्माण किया जाए. इसके प्रथम चरण में आम लोगों की सहमति भी बनी है.
केंद्रीय मंत्री ने किया था ऐलान:बता दें जनवरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब एमपी दौरे पर आए थे. तो उन्होंने कहा था कि बुंदेलखंड की धरती पर भी अयोध्या की तरह विकास होगा. चित्रकूट व जनकपुर की तरह ओरछा को भी अयोध्या से जोड़ा जाएगा. वहीं सीएम शिवराज ने उज्जैन के महाकाल लोक जैसा ओरछा में रामराजा लोक बनाने का ऐलान किया था.