निवाड़ी। पृथ्वीपुर के चंदेरी टोरिया में किसान प्यारेलाल यादव ने अपने ही खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों का आरोप है कि फसल की बर्बादी, बकाया बिजली बिल और सूदखोरों से कर्ज लेने के चलते किसान परेशान था और इसी के चलते तनाव में किसान ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है. प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा.
निवाड़ी: किसान ने खेत पर लगाई फांसी, सूदखोर, बकाया बिल और बर्बाद फसल बनी वजह - निवाड़ी
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के चंदेरी टोरिया में एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजन का कहना है कि प्यारेलाल खराब फसल, बिजली बिल और कर्ज के चलते तनाव में था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है और किसान की आत्महत्या करने की वजहों का पता लगा रही है.
किसान आत्महत्या
मृतक के भतीजे देवेंद्र यादव ने बताया कि चाचा के ऊपर बिजली का बिल और बैंक का कर्ज तो था ही इसके साथ-साथ साहूकार काफी दिनों से लगातार उन्हें कर्ज चुकाने के लिए परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
इस पूरे मामले पर पृथ्वीपुर एसडीएम तरुण जैन फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, वे सिर्फ मामले की जांच किए जाने की बात कह रहे है उसके बाद ही आत्महत्या की असली वजह का पता चले सकेगा.